लकड़हारे से राजा भोज बनने की कहानी। Best Hindi Story With Moral
Hindi Story With Moral For Kids- एक गांव में महेश अपने परिवार के साथ रहता था जो बहुत ही गरीब हालत से गुजर रहा था। महेश और उसके पिता जंगल से लकड़ियां काट कर गुजर – बसर करते थे। वे लकड़ियों को बाज़ार में बेचते जिसके बदले दुकानदार उन्हें गुड़ – चना देता यही खाकर वे गुजारा करते थे।