Raja Bhoj ( infographics ). Raja Bhoj Story In Hindi Part Eight.

राजा भोज चौहदा विद्याओं का घमंड भाग-4 । Raja Bhoj Story In Hindi Part-4

Raja Bhoj Story In Hindi Part-4

पंद्रवी विद्या की खोज में अपनी यात्रा शुरू करने से पहले राजा ने अपने एक पुराने साथी ‘नाई’ को बुलाने का आदेश दिया। सैनिकों ने तूरंत नाई के पास राजा की सुचना पहुंचाई। जैसे ही नाई को पता लगा की उसे राजा भोज ने याद किया है, वह तुरंत राजा के पास दौड़ा चला आया। राजा ने उसे आगे की सारी योजना बताई और कहां, ‘हमें कुछ वक्त के लिए राज्य से दूर जाना होगा इसलिय आपको भी हमारे साथ चलना होगा।’

नाई ने कहां – ठीक है महाराज जैसी आपकी आज्ञा।

अब राजा ने दो घोडे़ मंगवाए और सफर का जरुरी सामान लेकर हिमालय पर्वत की ओर अपनी यात्रा आरंभ की। तो दोस्त, राजा भोज और नाई दिन में तो सफर करते और रास्ते में कोई नगरी आती तो वही ठैहर कर रात को विक्षाम करते। नाई का काम था नगरी से बाजार में जाकर सामान लाना, खाना बनाकर राजा भोज को खिलाना।

Raja Bhoj Story In Hindi. The king is starting his journey for a war.

ऐसे ही रात और दिन चलते – चलते कफी दिन बाद राजा भोज व नाई उस जंगल के पास पहुंच गए , चूकी घोडे़ अन्दर नहीं जा सकते थे इसलिए घोड़ो को बाहर ही छोड़कर राजा व नाई तलवार से जंगल में रास्ता बनाते हुए आगे बड़े। आखीरकार इतनी लंबी यात्रा के बाद राजा भोज बाबा अमरा गुरू कि कुटिया ढुढ़ने में कामयाब हो गए।

राजा भोज ने देखा कुटिया का द्रव्य कफी सुनहरा था……बाबा की सुंदर कुटिया बनी है। कुटिया के आसपास रंग – बिरंगे फूल खिले हैं बाबा के धूणों में धुआ उठ रही है, म्रग छाला पर बैठे बाबा तपस्या में लीन है।

राजा भोज और नाई बाबा अमरा गुरु के सामने थोड़ी दुरी पर हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं, लेकिन एक सप्ताह हो गया बाबा तो आंखे ही नहीं खोलते तो राजा भोज ने कहां, जब तक बाबा आंखे नहीं खोलते हम आश्रम की साफ – सफाई कर देते हैं और दोनों आश्रम में काम करने लगे नए – नए ओर फुल लाकर लगाए, जंगल से सुखी लकड़ी लाकर धुणा के पास इक्कठी कर दी और आराम से रहने लगे।

एक महिना बीत गया तब कहीं जाकर बाबा अमरा गुरु ने आंखे खोली और अपने सामने एक राजा व एक नौकरी को बैठा देखा जो हाथ जोड़कर बाबा की तरफ जिज्ञासा भरी नजरों से देख रहे थे। बाबा ने कहां, बच्चो मेरे पास आओ और अपना परिचय दो क्योंकी तुम इतने भायंकर जंगल को पार करके मेरे पास आए हो यहां कोई इंसान नहीं आ सकता। आप लोग इतना कष्ठ उठाकर मेरे पास आये हो तो जरूर कोई अवश्य कार्य होगा।

इतनी बात सुनकर राजा भोज व नाई बाबा के पास आए और चरणों में बैठकर राजा भोज ने कहां, ‘हे महाराज में राजा भोज हूं और मैं बड़ी आशा से आपके पास आया हूं, कृपा आप मेरी समस्या का समाधान करें।

बाबा – बोलो बच्चा क्या समस्या है ?

राजा भोज – महाराज मैं पंद्रवी विद्या सिखने आया हूं, कृपा आप मुझे पंद्रवी विद्या का दान दे तो आपकी बड़ी कृपा होगी।

बाबा – ओ हो बालक तु तो बहुत बड़ी समस्या लेकर आया है, किन्तु एक बात बता तुझे मेरा पता बताया किसने ?

राजा भोज – महाराज एक बाजीगर ने।

बाबा – ठीक है परंतु राजन इस विद्या को सिखना हर किसी के बस की बात नहीं, इसमे बड़ी कठीनाई आएगी क्या कर पाओगे ?

राजा भोज – महाराज इस विद्या को सिखने के लिए मैं हर कठिनाई का ढट कर मुकाबला करुंगा कृपा आप मुझे सही राह दिखाइए।

बाबा – तो ठीक है राजन इस विद्या को सिखाने से पहले मैं तुम्हे इसकी शक्ति के बारे में कुछ बताना चाहता हूं। पंद्रवी विद्या है, मरे हुए शरीर को जिंदा करना। लेकिन इस विद्या से अगर आप किसी को जिंदा कर रहे हो तो आप के प्राण उस मरे हुए शरीर में चले जाएंगे और आपका शरीर प्राण हीन हो जाएगा। फिर आप जब भी चाहो अपने शरीर में वापस आ सकते हो। कहने का मतलब है, आप किसी भी मरे हुए प्रणी को जिंदा करते हो तो आपका शरीर मर जाएगा और आप जब अपने शरीर में वापस आओगे तो दूसरा शरीर मर जाएगा।

और हां, इस विद्या को सिखते वक्त आपको केवल एक समय भोजन मिलेगा, वक्त की इसमें कोई समय सीमा निश्चित नहीं है, मालूम नहीं कितना लग जाए। क्या तुम्हे मंजुर है?

राजा – ठीक है बाबा आप जो भी कहोगे मैं करूंगा मुझे आपकी हर बात मंजूर हैं।

बाबा – कल सुबह से आपकी शिक्षा आरंभ हो जाएगी।

दूसरी सुबह बाबा ने राजा भोज को अपने सामने बैठा लिया और मंत्र सिखाना आरंभ कर दिया। अब राजा भोज का पंद्रवी विद्या सिखने का शिलशिला शुरू हो चुका था। लेकिन इसी के साथ शुरू हुआ एक भयंकर समस्या का शिलशिला जिससे राजा अभी अनजान थे। दोस्तों जब राजा भोज को बाबा मंत्र सुना रहे थे तो नाई भी राजा भोज के पीछे बैठा – बैठा मंत्र सुन रहा था और उसने भी राजा के साथ – साथ मंत्र रट लिए थे और वह भी मन ही मन मंत्र का जाप करने लगा।

Raja Bhoj Story In Hindi. Guru Shishya.

ऐसे ही राजा भोज की शिक्षा बाहरा वर्ष तक चली। राजा भोज को बाबा जो भी मंत्र बताते उसे नाई भी तुरंत अपने जहन में बैठा लेता यानी रट लेता और जैसे – जैसे राजा मंत्र का जाप करते वैसे ही नाई भी मन ही मन मंत्र का जाप करता रहता। कहने का मतलब बाहरा वर्षो में राजा भोज पंद्रवी विद्या सीख गए और साथ-साथ नाई भी सीख गया।

फिर एक दिन ऐसा भी आया कि बाबा ने कहां, राजन अब आपकी विद्या पूर्ण हो गई है। अब आप अपने राज्य जाकर अपने राज्य का काम संभाल सकते है। और हां एक बात का ध्यान हमेशा रखना कभी भी इस विद्या का गलत इस्तेमाल मत करना। राजा ने प्रसन्न भाव से अपने गुरू की बात का मान रखते हुए हामी भरते हुए अपना सिर हिलाया। अगली सुबह राजा भोज ने गुरु अमरा को प्रणाम कर एंव चरण स्पर्श कर जाने की आज्ञा मांगी। बाबा ने भी अपने प्रसन्नता के भाव मुख पर लाकर उन्हें आर्शिवाद देकर जाने को कहां।

अब राजा भोज नाई को साथ लेकर अपनी नगरी की ओर चल दिए। अब घोड़े तो थे नहीं। इसलिए पैदल ही बातें करते – करते चले आ रहे थे तो दोस्तों अब आगे क्या होता है की नाई के दिल में कपट जाग उठता है। नाई ने मन ही मन एक भयंकर साजिश रच डाली। नाई से राजा भोज बनने की साजिश।

राजा को अपने व्यवहार की ओर आकर्शित करने के लिए नाई गुमसुम होकर बैठ गया। राजा अभी उसकी कुटनीति से बिल्कुल अनजान थे। तो नाई को इस तरह गुमसुम बैठा देखकर राजा ने कहां, नाई क्या बात है तुम बड़े गुमसुम से नजर आ रहे हो।

नाई – महाराज मेरे दिल में एक बात है। आप बुरा ना मानो तो बताऊं।

राजा भोज – नाई ! जो भी बात है खुलकर बताओ।

नाई – महाराज मैं यह कह रहा था कि आपने बाहरा वर्षों के इतने कठिन परिश्रम के बाद यह पंद्रवी विद्या हासिल की है तो आप अगर अपनी सीखी हुई विद्या को एक बार आजमा लेते तो अच्छा रहेगा क्योंकि नगरी में जाकर कहीं आप हंसी के पात्र ना बन जाओ।

राजा भोज – बात तो तुम्हारी बिल्कुल ठीक है, आजमाने में क्या दिक्कत है, चलो आजमा कर देखते हैं।

नाई – महाराजा आप थोड़ी देर यहां बैठिए मैं अभी आता हूं।

नाई थोड़ी दूर गया और एक मरा हुआ तोता उठाकर राजा भोज के सामने रख दिया और कहा महाराज इस मरे हुए तोते में आपके प्राण डालिए।

राजा भोज – ठीक है मैं मंत्र का जाप करता हूं। ​राजा भोज मंत्र पढ़ने लगे और अपने प्राण तोते में डाल दिए। तोता जिंदा हो गया और राजा भोज का शरीर अचेत होकर गिर गया।

इधर नाई अपनी साजिश में कामयाब होने लगा था उसने मौके का फायदा उठाया और तुरंत मंत्र पढ़कर अपने प्राण राजा भोज के शरीर में डाल दिए। अब
नाई का शरीर भी अचेत होकर गिर गया। कहने का मतलब है राजा भोज तोता बन गए और नाई राजा भोज बन गया।

राजा भोज ( जो की तोते के शरीर में है ) देखकर चकित हो गए की नाई ने यह विद्या कैसे सिख ली ? और बोले – अरे नाई यह तूने क्या कर दिया तू मेरे शरीर में क्यों आ गया ?

The sad feeling of a Puppet.

नाई – महाराज मैं भी अपनी विद्या आजमा रहा था जो कि मैंने चोरी – चोरी आपके पिछे बैठ कर सीखी है।

राजा भोज ( गुस्से में ) – नाई तुमने अपनी मर्यादा के विरूध जाने की चेष्ठा भी कैसे की। इस अपराध का दंड तुम्हें दरबार में दिया जाएगा। अब तू एक काम कर अपने शरीर में वापस जा और मेरा शरीर खाली कर ताकि मैं अपने शरीर में वापस आ सकू।

नाई – मैं आपको मुर्ख नजर आता हूं क्या ? जो अपने शरीर में वापस जाऊंगा ? बड़ी मुश्किल से राजा बनने का मौका मिला है। इस अवसर को मैं छोड़ नहीं सकता और आप तो एक तोते हो भला आप मेरा क्या बिगाड़ सकते हो। मैं यह शरीर किसी भी हालत में नहीं छोडूंगा। अब मैं भी वे सारे सुख भोगुंगा जो एक राजा प्राप्त करता है।

अब नाई अपने रास्ते का आखरी कांटा हटाने के लिए उस तोते को पत्थर से मारने के लिए भागा जिसमें राजा भोज के प्राण बसे थे। तोता बेचारा क्या करता जान बचाकर भागा और दूर एक ऊंचे पेड़ की टहनी पर बैठकर नाई को देखने लगा और उदास मन से सोचने लगा की जिस साथी पर मैंने इतना भरोसा किया उसी ने मेरे साथ इतनी बड़ी गद्दारी कर दी। अब क्या कर सकता हूं और तोता बैठा – बैठा रोने लगा।

इधर नाई जो कि राजा भोज के शरीर में था। लकड़ियां और फूस को इकट्ठा किया और अपने नाई के अचेत शरीर को जलाकर राजा भोज की नगरी की तरफ चल दिया।

दोस्तों भाग 5 में आप पढ़ेंगे जब नाई राजा भोज के भेष में राज्य में वापिस जाता है तो वहां क्या होता है ? क्या राज्य के लोग उसे पहचान पाएंगे ? खास तोर पर तब, जब वह रानी सत्यवती के पास जाता है, जबकि नाई को मुंछ के बाल के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। इस पर रानी की क्या प्रतिक्रिया होगी ? और राजा भोज जो एक तोता बन चुके है उन्हें अपना शरीर वापिस कैसे मिलेगा ? जानने के लिए बने रहे हमारे ब्लॉग वर्तमान सोच के साथ।

राजा भोज चौहदा विद्याओं का घमंड भाग-1

राजा भोज चौहदा विद्याओं का घमंड भाग-2

राजा भोज चौहदा विद्याओं का घमंड भाग-3

राजा भोज चौहदा विद्याओं का घमंड भाग-5

47 thoughts on “राजा भोज चौहदा विद्याओं का घमंड भाग-4 । Raja Bhoj Story In Hindi Part-4

  1. Hajo możesz mi mówić Borys. Adwokat Rzeszów- wszystko co wiedzieć powinieneń. Na czas dzisiejszy moim miejscem bytowania jest stare miasto Głogów. Adwokat Rzeszów w Polsce to sposobność dla setek przekredytowanych rodzin.

  2. Siemanko moje imię to Hipolit. Adwokat Rzeszów to najpozytywniejsze rozstrzygnięcie dla użytkowników przekredytowanych. Na czas dzisiejszy moim miejscem egzystencji jest przyjazne miasto KarpaczKartuzy. Adwokat Rzeszów w Polsce- coraz to więcej wyroków na korzyść pożyczkobiorców.

  3. Witam noszę cudne imię Zyga. online konsolidacja chwilówek- zapytaj jak Ci mogę przynieść ulgę. W tym momencie moim miejscem egzystencji jest postępowe miasto Świętochłowice. konsolidacja chwilowek w Polsce a kredyty zwyczajnego Kowalskiego.

  4. Hello wołają na mnie Oskar. szybka konsolidacja chwilówek- zasadnicze rozwiązanie dla zadłużonych. W chwili obecnej moim miejscem zamieszkania jest atrakcyjne dla studentów miasto Chodzież. konsolidacja chwilowek przez internet w Polsce- jak napisać skuteczny wniosek o ogłoszenie upadłości.

  5. Helloł moje pierwsze imię to Janek. konsolidacja chwilówek warszawa przeobrazi Twoje życie. Na czas dzisiejszy moim miejscem zamieszkania jest znane miasto Józefów. Upadłość konsumencka w Polsce- zrób w tym momencie i wyjdź z pętli pożyczek.

  6. Czółko podobnie jak wybitny reżyser nazywam się Albert. najtańsza konsolidacja chwilówek ze mną dostaniesz nawet mając negatywną historię kredytową. Obecnie moim miejscem zamieszkania jest nowoczesne miasto Włocławek. online konsolidacja chwilówek w Polsce a długi standardowego Malinowskiego.

  7. Helloł moi rodzice dali mi na chrzcie imię Czesiek. padłość konsumencka to przyjazne rozstrzygnięcie dla Twojego osobistego budżetu. Obecnie moim miejscem zamieszkiwania jest atrakcyjne dla studentów miasto Wołów. konsolidacja chwilówek przez internet w Polsce- korporacje chwilówkowe liczą swoje koszty.

  8. Siemanko nadano mi imię Wincenty. konsolidacja chwilówek przez internet- zadaj mi zapytanie, odpowiem prędko. Na czas dzisiejszy moim miejscem przebywania jest bogate miasto Warszawa. konsolidacja chwilówek dla zadłużonych online w Polsce- jak dużo syndyk będzie mi zabierał.

  9. Cze ojczulek wybrał dla mnie imię Ludwik. W mojej pracy online konsolidacja chwilówek to podstawa do rozwiązania finansowych problemów. Obecnie moim miejscem egzystencji jest awangardowe miasto Świętochłowice. konsolidacja chwilówek bez baz w Polsce a kredyty typowego Kowalskiego.

  10. Czółko moi rodzice dali mi na chrzcie imię Wincenty. Poprzez najtańsza konsolidacja chwilówek dopniesz miesięczny budżet. W tym momencie moim miejscem bytowania jest przepiękne miasto Płock. konsolidacja chwilówek gdzie w Polsce- najnowsze wyroki sądów konsolidacja chwilowek bez zdolnosci w Polsce- lista ogłoszeń kosztowych adwokatów.

  11. Czołem podobnie jak wybitny fizyk nazywam się Jarek. konsolidacja chwilówek bez zdolności kredytowej online- powiem Ci jakie wytyczne musisz zrealizować. Obecnie moim miejscem zamieszkania jest arcypiękne miasto Brodnica. konsolidacja chwilówek bez zdolności kredytowej online w Polsce- wzór pisma do sądu.

  12. Hej wołają na mnie Maciej. konsolidacja chwilówek online bez bik- z mną masz gwarancję prawidłowego wniosku. W chwili obecnej moim miejscem egzystencji jest znane miasto Kamień Krajeński. konsolidacja chwilowek online w Polsce- najświeższe wyroki sądów szybka konsolidacja chwilówek w Polsce- lista ofert kosztowych prawników.

  13. Witam stryj wybrał dla mnie imię Konrad.Adwokat Rzeszów jeszcze nigdy niebył tak nieskomplikowany w dostaniu.Na czas dzisiejszy moim miejscem zamieszkiwania jestpostępowe miasto Kępice. Adwokat Rzeszów w Polsce-upewnij się czy Ty również będziesz mógł doprowadzić do końca.

  14. Everything is very open with a precise description of the issues.
    It was definitely informative. Your site is extremely helpful.
    Thank you for sharing!

  15. Dżem dobry nadano mi imię Jerzy. Kredyty jeszcze przenigdy nie był tak prosty w otrzymaniu. W chwili obecnej moim miejscem zamieszkania jest zadbane miasto Sławków. Kredyty w Polsce to szansa na nowe życie dla zadłużonych.

  16. Cześć nazywam się Zenobiusz. Kredyty- to lek na życie bez komornika. Aktualnie moim miejscem zamieszkiwania jest przecudne miasto Piotrków Trybunalski. Kredyt sanok w Polsce- kiedy zredagować efektywny wniosek o pożyczkę.

  17. Siemuchno według dowodu osobistego moje imię to Piotrek. Kredyty zmieni Twoje życie. Aktualnie moim miejscem egzystencji jest imponujące miasto Działdowo. Kredyty w Polsce- jak dużo zadłużenia zostanie zapomniane.

  18. Cze nazywają mnie Bogusław. Kredyty to temat w którym czuję się najlepiej. W tym momencie moim miejscem przebywania jest wielokulturowe miasto Mysłowice. Kredyty w Polsce- ile syndyk będzie mi zabierał.

  19. I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you
    hire someone to do it for you? Plz reply as I’m looking to create my own blog and would like to find out where u
    got this from. many thanks

  20. Pretty nice post. I simply stumbled upon your blog and wanted to mention that I have really loved surfing around your blog posts. In any case I will be subscribing on your rss feed and I hope you write again very soon!

  21. Thank you for this article. I will also like to say that it can end up being hard while you are in school and just starting out to create a long history of credit. There are many learners who are only trying to make it through and have a protracted or good credit history are often a difficult element to have.

  22. Thanks for discussing your ideas. The one thing is that scholars have a choice between federal student loan and a private student loan where its easier to go with student loan debt consolidation loan than through the federal student loan.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *